शिंदे ने BJP को इतनी आसानी से नहीं दी CM की कुर्सी, पर्दे के पीछे क्या हुई डील?

Eknath Shinde Steps Back: लंबे समय से महाराष्ट्र की राजनीति के नए-नए चैप्टर राजनीति के शौकीन लोगों के लिए रोमांच पैदा करते रहते हैं. इस विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी यही हुआ है. सीएम पद को लेकर चल रही भयंकर उठापटक के बीच एकनाथ शिंदे ने साफ कर दि

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

Eknath Shinde Steps Back: लंबे समय से महाराष्ट्र की राजनीति के नए-नए चैप्टर राजनीति के शौकीन लोगों के लिए रोमांच पैदा करते रहते हैं. इस विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी यही हुआ है. सीएम पद को लेकर चल रही भयंकर उठापटक के बीच एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि वे अगले सीएम नहीं बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने आप को कभी सीएम नहीं समझा. मैंने हर क्षण जनता के लिए काम किया. पीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया. अब सीएम के लिए वे जिसको चुनेंगे.. शिवसेना का समर्थन रहेगा. लेकिन अब सवाल यह है कि शिंदे की बीजेपी से आखिर ऐसी क्या डील हुई है कि बहुत ही आराम से शिंदे पीछे हट गए हैं.

असल में इसको लेकर कई कहानियां तैर रहीं हैं. लेकिन महाराष्ट्र की व्यावहारिक राजनीति में कुछ बिंदु जो संभव हैं.. उनके बारे में समझना जरूरी है. इनमें से पहली बात यह भी है कि एकनाथ शिंदे के लिए यह बहुत ही सही समय है कि वे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे के भविष्य की दिशा तय कर दें. दूसरी बात यह कि उनके बारे में महायुति या एनडीए के संयोजक को लेकर भी उनका नाम चल रहा है. तीसरी बात यह है कि अगर उनके बेटे को महाराष्ट्र में कोई भूमिका दी गई तो पीएम मोदी उन्हें जल्द ही केंद में भी बुला सकते हैं.

ठाणे में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक बात तो साफ है कि सीएम अब बीजेपी का ही बनेगा. ऐसे में एकनाथ शिंदे चाहते हैं उनका बेटा श्रीकांत शिंदे डिप्टी सीएम बन जाए. कहा जा रहा है कि अगर श्रीकांत शिंदे के डिप्टी सीएम बनाने की मांग को मंजूर कर लिया जाता है तो एकनाथ शिंदे खुद सरकार से बाहर रहने के लिए तैयार हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे की इस मांग का विरोध शिवसेना के अंदर भी हो सकता है. शिवसेना के कोर ग्रुप के नेताओं का मानना है कि इससे पार्टी की छवि खराब हो सकती है.

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना और एनसीपी ने अपने गठबंधन का नाम महायुति रखा हुआ है. ऐसी अटकलें हैं कि एकनाथ शिंदे को महायुति के संयोजक पद की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. लेकिन इससे ना तो बीजेपी खुश होगी और ना ही अजीत पवार की एनसीपी खुश होगी. वहीं शिंदे इस जिम्मेदारी के साथ ही बेटे श्रीकांत शिंदे के लिए डिप्टी सीएम के पोस्ट की डिमांड की है. अगर उनकी दोनों मांगें एक साथ मानी गईं तो अजीत पवार भी नाराज हो सकते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि पीएम मोदी से उनकी बात हुई है और गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी बात हुई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या बात हुई है. इसका मतलब तो साफ है कि दोनों नेताओं ने कुछ ना कुछ जरूर भरोसा दिया होगा. कयास यह भी हैं कि शिंदे को टीम मोदी में शामिल करके केंद्र बुलाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में उनके बेटे या किसी खास करीबी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

ढाई साल पहले का वाकया याद करिए जब सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान हुआ था तो देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनाए गए थे. क्या यह संभव है कि एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के लिए तैयार हो सकते हैं. फडणवीस तो पहले सीएम भी रह चुके थे लेकिन उन्होंने पार्टी की बात मानकर डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शिंदे ऐसा करेंगे करेंगे तो बड़ी बात होगी, क्योंकि उन्हें ऐसा करना एक तरह से खुद का डिमोशन लगेगा लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ भी संभव है. अगले कुछ घंटों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Ajmer Dargah: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे! अदालत ने स्वीकार की हिंदू पक्ष की याचिका

Ajmer Sharif Dargah: यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद के बाद अब राजस्थान के अजमेर में दरगाह शरीफ में सर्वे का रास्ता साफ हो गया है। निचली अदालत ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताया गया है। य

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now